सावन का पहला सोमवार कल, भूलकर न करें ये गलतियां, महादेव हो जाएंगे नाराज

13 July 2025

Credit: AI generated 

सावन के महीने की शुरुआत हो चुकी है और सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई यानी कल है.

Credit: Ai Generated

सावन के सबसे शुभ दिन सावन सोमवार कहलाते हैं और इस बार कुल 4 सावन सोमवार पड़ रहे हैं.

Credit: Ai Generated

 14 जुलाई यानी कल सावन का पहला सोमवार, दूसरा- सावन का सोमवार 21 जुलाई को है. तीसरा सावन सोमवार- 28 जुलाई को है और चौथा सावन सोमवार- 4 अगस्त को है. 

Credit: Ai Generated

ज्योतिषियों की मानें तो, सावन के पहले सोमवार पर कुछ गलतियों से सावधान रहने की जरूरत है.

Credit: Ai Generated

सावन सोमवार के दिन तामसिक भोजन से सावधान रहना चाहिए जैसे मांसाहारी, प्याज और लहसुन से बनी चीजों का सेवन न करें.

Credit: Pixabay

इसके अलावा, सावन सोमवार के दिन काले रंग के वस्त्रों को धारण नहीं करना चाहिए क्योंकि काला रंग नकारात्मकता फैलाता है.

Credit: Ai Generated

सावन सोमवार के दिन भगवान शिव को गंगाजल तांबे के पात्र से चढ़ाएं और भूल से भी प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल न करें. 

Credit: Ai Generated

इसके अलावा, सावन सोमवार के दिन अगर किसी ने व्रत रखा है तो इस दिन भूलकर भी दिन में न सोएं. बल्कि, भगवान शिव के मंत्रों का जाप करें.

Credit: Ai Generated

सावन सोमवार के दिन ब्रह्मचर्य का पालन भी करना चाहिए और न किसी से लड़ाई-झगड़ा करना चाहिए.

Credit: Pixabay