20 July 2025
Pc: Ai Generated
देवों के देव महादेव का प्रिय महीना सावन अभी चल रहा है. मान्यता है कि इस पावन माह में शिव जी का विधिपूर्वक पूजन करने से जातक को सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.
Pc: Ai Generated
श्रावण मास में पड़ने वाले सभी सोमवार का खास महत्व होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन व्रत रखने और भोलेनाथ का पूजन करना बेहद पुण्यदायी माना गया है.
Pc: Ai Generated
आइए जानते हैं कि सावन के दूसरे सोमवार के दिन किस विधि से महादेव का पूजन करना चाहिए.
Pc: Getty Images
द्रिक पंचांग के अनुसार, 11 जुलाई, 2025 को श्रावण मास की शुरूआत हो चुकी है और इसका समापन 9 अगस्त को होगा. इस साल सावन का दूसरा सोमवार 21 जुलाई, यानी कल है.
Pc: Ai Generated
सावन में शुभ मुहूर्तों में जलाभिषेक करना बेहद शुभ माना गया है. इस दिन अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:00 से 12:55 बजे तक रहेगा. वृद्धि योग प्रात:काल से लेकर शाम 6:39 बजे तक रहेगा और अमृत सिद्धि योग रात में 9:07 बजे से लेकर 22 जुलाई को सुबह 5:37 बजे तक रहेगा.
Pc: Getty Images
साथ ही इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग पूरे दिन रहेगा, जिस कारण जलाभिषेक किसी भी वक्त कर सकते हैं. इन मुहूर्तों में पूजा करने से महादेव की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
Pc: Ai Generated
इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि के बाद शिवलिंग की श्रद्धा-भाव के साथ पूजा करें। इसके बाद जल, दूध, दही, शहद और गंगाजल से जलाभिषेक करें. फिर बेलपत्र, धतूरा और अक्षत अर्पित करें.
Pc: Ai Generated
इसके बाद भोलेनाथ को सफेद मिठाई का भोग लगाएं और तीन बार ताली बजाते हुए अपनी मनोकामना मांगे. माना जाता है कि इस तरह से पूजन करने से भोलेनाथ जलद प्रसन्न हो जाते हैं.
Pc:Pixabay