मलमास का पहला सोमवार कल, भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

मलमास का पहला सोमवार कल, भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

इस वर्ष सावन में अधिक मास लगा है, इसलिए श्रावण मास बढ़कर 2 महीने का हो गया है. सावन में अधिक मास का संयोग 19 साल बाद बना है.

सावन में सोमवार के व्रत का विशेष महत्व होता है. इस बार सावन का तीसरा और अधिक मास का पहला सोमवार 24 जुलाई यानी कल है.

ज्योतिषविदों का कहना है कि सावन में लगे अधिक मास के पहले सोमवार को शिवजी की पूजा में 5 गलतियां बिल्कुल न करें.

1. चूंकि शिवलिंग पुरुष तत्व से संबंधित है तो उस पर हल्दी, सिंदूर या कुमकुम न चढ़ाएं. महादेव को केतकी या केवड़े के फूल भी न चढ़ाएं.

2. अधिक मास के पहले सोमवार पर तामसिक भोजन का सेवन न करें. मांस-मछली या लहसुन-प्याज खाने से परहेज करें.

3. भगवान शिव ने शंखचूड़ असुर का वध किया था. इसलिए अधिक मास के सोमवार को शिवलिंग पर शंख से जल अर्पित न करें.

4. शिवजी की पूजा के वक्त काले रंग के कपड़े पहनने से बचें. सावन के सोमवार का व्रत रखने वालों को भी इसका खास ख्याल रखना चाहिए.

5. भगवान शिव की ऐसी तस्वीर न लगाएं जिसमें भोले शंकर क्रोध मुद्रा में हों. क्रोध मुद्रा के महादेव विनाश का प्रतीक हैं.