14 July 2025
aajtak.in
हिंदू धर्म में सावन माह का खास महत्व है. यह महीना भगवान शिव को समर्पित है. पंचांग के अनुसार, कल यानी 11 जुलाई से सावन का महीना शुरू होने वाला है.
मान्यता है कि इस माह में महादेव का विधिपूर्वक पूजन करने से जातक की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है. इस बार सावन में कुल 4 सोमवार पड़ रहे हैं.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन के व्रत के साथ-साथ कपड़ों के रंग का भी खास ध्यान रखना चाहिए.
ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन से सोमवार को किस रंग के कपड़े पहने.
14 जुलाई यानी आज सावन का पहला सोमवार है. शास्त्रों के अनुसार, इस दिन पीला रंग के कपड़े पहनें और भोलेनाथ को पीले रंग की चीजें जैसे पीला फूल, पीला चंदन आदि अर्पित करें. पीला रंग खुशी और ऊर्जा का प्रतीक होता है.
21 जुलाई 2025 को सावन का दूसरा सोमवार पड़ेगा. माना जाता है कि इस इन लाल रंग के कपड़े पहनने चाहिए. साथ ही महादेव को लाल रंग के फूल, फल, और मिठाई अर्पित करें.
28 जुलाई को सावन का तीसरा सोमवार पड़ेगा. इस दिन सफेद रंग के कपड़े पहनना बेहद शुभ माना गया है और शिवलिंग पर दूध-दही अर्पित करें. मान्यता है कि सफेद रंग के कपड़े पहनकर भगवान शिव की पूजा करने से मन को शांति मिलती है.
इस साल 4 अगस्त को सावन का चौथा, यानी आखिरी सोमवार पड़ेगा. मान्यता है कि सावन में हरे रंग के कपड़े पहनने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं. इस दिन शिवलिंग पर हरे रंग की चीजें जैसे भांग, धतूरा, बेलपत्र अर्पित करें.