10 July 2025
aajtak.in
सावन की शुरुआत आज से 4 दिन बाद यानी 11 जुलाई को होगी और इन शुभ दिनों का समापन 9 अगस्त 2025 को होगा.
कहते हैं कि सावन का महीना भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना और उनका आशीर्वाद पाने के लिए बड़ा ही लाभदायक माना जाता है.
ज्योतिषियों की मानें तो, सावन के सभी सोमवारों पर महादेव को कुछ न कुछ जरूर अर्पित करना चाहिए. तो चलिए जानते हैं.
14 जुलाई को पहला सोमवार है. इस दिन शिवलिंग पर शुद्ध जल, बेलपत्र और सफेद फूल अर्पित करें. इस उपाय से जीवन में शांति, शुद्धि और शिव कृपा बनी रहती है.
21 जुलाई को दूसरा सोमवार है. इस दिन शिवलिंग पर दूध, भांग और धतूरा अर्पित करें. ऐसा करने से मानसिक शांति और रोग नाश से मुक्ति मिलती है.
28 जुलाई को तीसरा सोमवार है. इस दिन शिवलिंग पर दही चावल और चंदन अर्पित करें. कहते हैं कि इस एक उपाय से घर में सुख-शांति और पारिवारिक समृद्धि आती है.
4 अगस्त को सावन का चौथा सोमवार और आखिरी सोमवार है. इस दिन शिवलिंग पर पंचामृत, शहद, गंगाजल और नीले पुष्प अर्पित करें.
माना जाता है कि ऐसा करने से आर्थिक लाभ और करियर में उन्नति के नए मार्ग खुलते हैं.