सावन के ब्रह्म मुहूर्त में उठकर महादेव के इन नामों का करें जाप, बनने लगेंगे सभी बिगड़े काम

10 July 2025

aajtak.in

11 जुलाई से सावन की शुरुआत होने जा रही है और इसका समापन 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन पर होगा. 

सावन में भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना करना बहुत ही शुभ माना जाता है. वहीं, सनातन धर्म में भी भगवान शिव को बहुत ही पूजनीय माना जाता है. 

वहीं, शिवपुराण में ऐसा जिक्र मिलता है कि सुबह उठते ही भगवान शिव का स्मरण करने से जीवन की समस्त समस्याएं और परेशानियां दूर हो सकती हैं.

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, सावन के हर दिन या पहले दिन ब्रह्ममुहूर्त में उठकर भगवान शिव के 11 नामों का जाप किया जाए तो हर इच्छा पूरी होती है.

ब्रह्म मुहूर्त परमात्मा का समय माना जाता है. ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 से लेकर 5:30 तक का समय होता है. आइए जानते हैं भगवान शिव के 11 विशेष नाम, जिनका ब्रह्म मुहूर्त में जाप करने से जीवन के कष्ट और समस्याएं दूर हो सकती हैं.

पिनाकी, कपाली, भीम, शंभू, चंड, पिंगल, विलोहित, भव, विरुपाक्ष, शास्ता और अर्पिनर्बुध्य जैसे नामों का जाप श्रद्धा और भक्ति के साथ दोनों हाथ जोड़कर करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है.

ये हैं शिवजी के 11 नाम

शिवपुराण के अनुसार, भगवान शिव के इन 11 नामों का जाप अत्यधिक चमत्कारी और शुभ फलदायी होता है. आप ब्रह्म मुहूर्त में उठकर भगवान शिव का स्मरण करते हुए उनके मंत्रों का जाप करके विशेष लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

इसके अलावा, भगवान शिव को स्मरण करते हुए और फिर अपनी हथेलियों को देखते हुए भगवान शिव के अन्य मंत्रों का जाप भी जाप किया जा सकता है. साथ ही, गायत्री मंत्र और ऊं का जाप कर सकते हैं.