सावन में तुलसी पर मंजरी निकलना बेहद शुभ संकेत, तुरंत करें ये एक काम

17 July 2025

PC: Getty Images

तुलसी को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है और इसे भगवान विष्णु को अर्पित करना बहुत उत्तम होता है. श्री हरि की पूजा में इसका बड़ा महत्व है.

PC: AI Generated

हालांकि भोलेनाथ के प्रिय महीने सावन में भी तुलसी कुछ शुभ संकेत देती है. कहते हैं कि अगर इस पवित्र महीने में तुलसी पर अचानक मंजरी निकल आए तो यह एक बड़ा ही शुभ संकेत होता है.

PC: Ai Generated

मान्यता है कि अगर तुलसी पर अचानक मंजरी निकल आए तो समझ जाइए कि जल्द ही मां लक्ष्मी की कृपा आप पर होने वाली है और धन लाभ के मार्ग खुलने वाले हैं.

pc: getty images

लेकिन ज्योतिषविद कहते हैं कि तुलसी पर मंजरी उगते ही उसे उतारकर तुलसी का बोझ हल्का कर देना चाहिए और उससे कुछ उपाय कर लेने चाहिए.

pc: Pixabay

1. सावन में निकली मंजरी को तोड़कर यदि एक लोटा गंगाजल में डुबोकर पूरे घर में छिड़क दिया जाए तो इससे वास्तु दोष दूर हो सकता है.

PC: Getty Images

उपाय

2. आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए सावन माह में तुलसी की कुछ मंजरी को धूप में सुखाएं. इसके बाद उन्हें किसी हरे वस्त्र में बांधकर तिजोरी में रख दें. इस उपाय से तिजोरी हमेशा भरी रहेगी.

3. मान्यता है कि सावन माह में तुलसी की मंजरी को मां लक्ष्मी के चरणों में रखकर आशीर्वाद लें. और फिर इसे धन के स्थान पर संभालकर रख दें. धन लाभ होगा.

pc: getty images

ज्योतिषविद कहत हैं कि यदि तुलसी की मंजरी को किसी पीले कपड़े में बांधकर घर दरवाजे की चौखट से बांध दें तो इससे भी दुख-दरिद्रता दूर हो जाती है.

pc: getty images