श्रावण का सोमवार ही नहीं बल्कि ये 4 तिथियां भी हैं बेहद शुभ, जानें इनकी सही डेट और महत्व

2 July 2025

aajtak.in

इस बार सावन के महीने की शुरुआत 11 जुलाई से होने जा रही है और इसका समापन 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन होगा.

भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा के लिए सावन का ये महीना बहुत ही खास होता है और भगवान शिव के प्रसन्न करने का विशेष उपाय होता है रुद्राभिषेक.

वहीं, ज्योतिषियों के मुताबिक, सावन का हर दिन बहुत ही खास होता है. लेकिन, इस महीने के दौरान कुछ ऐसी तिथियां भी आती हैं, जिनपर भगवान शिव के नाम का व्रत करना बहुत ही शुभ माना जाता है.

सावन मास की पहली शुभ तिथि है- श्रावण सोमवार व्रत. सावन के पहले सोमवार से बहुत सारे लोग 16 सोमवार के व्रत भी रखते हैं. कहते हैं कि ये व्रत रखने से मन शांत होता है. 14 जुलाई को पहला सोमवार व्रत है.

ये हैं सावन की शुभ तिथियां

दूसरी शुभ तिथि है- प्रदोष व्रत. वैसे तो, साल में बहुत सारे प्रदोष व्रत आते हैं, लेकिन सावन का प्रदोष व्रत शुभ माना जाता है. अगर आप हर महीने का प्रदोष व्रत नहीं कर पा रहे हैं तो श्रावण मास का प्रदोष व्रत जरूर रखिए. 22 जुलाई और 6 अगस्त को श्रावण मास के प्रदोष व्रत है.

तीसरी शुभ तिथि है- मंगला गौरी व्रत. जिस तरह से हम सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करते हैं. ठीक उसी तरह से हमें मंगलवार के दिन मां गौरी की आराधना करनी चाहिए. पहला मंगला गौरी व्रत 15 जुलाई को है.

चौथी शुभ तिथि है- श्रावण शिवरात्रि व्रत. अगर आप इनमें से कोई भी व्रत न कर पाओ तो आप शिवरात्रि के व्रत को जरूर करें. 23 जुलाई को श्रावण शिवरात्रि का व्रत रखा जाएगा.

पांचवी शुभ तिथि है- नाग पंचमी. माना जाता है कि ये व्रत ज्योतिष से जुड़ी हर समस्या को दूर करता है और इसे करने से भगवान शिव के साथ नाग देवता का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है. नाग पंचमी का व्रत 29 जुलाई को रखा जाएगा.