सावन का पहला शनिवार आज, ये एक काम करने से मिलेगी शनि के कष्टों से राहत

12 July 2025

PC: AI Generated

सावन का महीना भगवान शिव के साथ ही शनि देव को प्रसन्न करने का काफी अच्छा अवसर होता है. मान्यता है कि इस पवित्र महीने में शिव पूजा से शनि दोष शांत होता है.

PC: Ai Generated

शनि 13 जुलाई 2025 से वक्री चाल चलने वाले हैं, जिसका असर मानव जीवन पर पड़ने वाला है. कहते हैं कि सावन के शनिवार महादेव की पूजा से शनि देव की वक्र दृष्टि के प्रभाव से बचाव होता है.

PC: Ai Generated

ऐसे में जो लोग शनि की उल्टी चाल से परेशान हैं या साढ़ेसाती या ढैय्या से पीड़ित हैं, तो वह सावन में शनिवार को संध्याकाल या रात्रि काल में कुछ विशेष उपाय कर सकते हैं.

इस बार सावन में 5 शनिवार पड़ेंगे. पहला शनिवार 12 जुलाई को रहेगा, दूसरा 19 जुलाई, तीसरा 26 जुलाई, चौथा 2 अगस्त और पांचवां शनिवार 9 अगस्त को रहेगा, जिस दिन सावन समाप्त हो जाएगा.

PC: Ai Generated

ऐसे में आइए जानते हैं कि सावन में शनिवार को किन उपायों को करने से शनि की उल्टी चाल के प्रभाव से बचा जा सकता है.

शास्त्र के अनुसार, सावन में हर शनिवार को सूर्यास्त के बाद पीपल के पेड़  के नीचे सरसों के तेल का दीया जलाएं. ऐसा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं.

पीपल के पेड़ के नीचे दीपक

शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से राहत पाने के लिए सावन शनिवार के दिन गरीबों को छाता, लोहे की वस्तु और जरूरत का सामान दान करें. 

करें इन चीजों का दान

PC: Ai Generated

सावन में हर शनिवार के दिन "ॐ शं शनिश्चराय नमः" मंत्र का 11 जाप करें और कटोरी में तेल लेकर उसे दान कर दें. मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन तरक्की हासिल होती है.

इस मंत्र का करें जाप