सावन माह शुरू होने से पहले घर से निकाल दें ये चीजें, बढ़ेगी सुख-संपन्नता

25 June 2025

aajtak.in

हिंदू धर्म में सावन के महीने को बेहद पवित्र माना गया है. यह महीना देवों के देव महादेव को समर्पित होता है. 

इस पावन महीने में महादेव और माता पार्वती का विधिपूर्वक पूजना करने से मनचाहा फल प्राप्त होता है और जीवन की समस्याएं दूर होती हैं.

वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल सावन का महीना 11 जुलाई 2025 से शुरू होगा और इसका समापन 9 अगस्त 2025 को होगा. इस वर्ष सावन का महीना रक्षाबंधन के पर्व के साथ समाप्त होंगे जो इस बार 9 अगस्त को मनाया जाएगा. 

कब से शुरु होगा सावन 2025?

मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव अपने भक्तों पर अपार कृपा बरसाते हैं. ऐसे में महादेव को प्रसन्न करने के लिए वास्तु शास्त्र में कुछ नियमों के बारे में बताया गया है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, सावन के पवित्र महीने के शुरू होने से पहले व्यक्ति को घर से कुछ चीजें निकाल देनी चाहिए, जिससे भगवान शिव नाराज न हों और पूजा का फल मिले.

सावन मास के शुरू होने से पहले ही घर की सफाई कर लेनी चाहिए. साथ ही इस महीने में पूजाघर की सफाई का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि पूजास्थल पर गंदगी होने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है.

साफ-सफाई

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, घर में खंडित मूर्तियों को रखना अशुभ माना गया है. ऐसे में सावन शुरू होने से पहले ही देवी-देवता का टूटी मूर्ति को किसी नदी में प्रवाहित कर दें या फिर पीपल के वृक्ष के नीचे रख दें.

खंडित मूर्तियों को हटाएं

अगर घर में लहसुन, प्याज, मास-मदिरा जैसे तामसिक भोजन हैं, तो उन्हें घर से निकाल दें. क्योंकि ये चीजें वास्तु दोष का कारण बन सकती हैं, जिससे व्यक्ति को शिव जी की पूजा का फल प्राप्त नहीं होता है.

रसोई में तामसिक चीजें