सावन का दूसरा प्रदोष व्रत कल, इस शुभ मुहूर्त में होगी भगवान शिव की पूजा

5 Aug 2025

PC: AI Generated

6 अगस्त यानी कल सावन का दूसरा प्रदोष व्रत है. वैसे तो हर माह के दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत होता है. लेकिन सावन में आने वाले प्रदोष व्रत की महिमा विशेष है.

PC: AI Generated

सावन माह और प्रदोष व्रत दोनों का संबंध भगवान शिव से है. इसलिए कहते हैं कि सावन के प्रदोष व्रत में महादेव की पूजा करने वालों का जीवन हमेशा खुशियों से भरा रहता है.

PC: AI Generated

चूंकि 6 अगस्त को दिन बुधवार पड़ रहा है, इसलिए सावन के इस दूसरे और अंतिम प्रदोष व्रत को बुध प्रदोष व्रत कहा जाएगा. धन संबंधी कामनाओं के लिए यह दिन बहुत उत्तम माना जाता है.

PC: AI Generated

आइए जानते हैं कि सावन के दूसरे प्रदोष व्रत पर भगवान शिव की पूजा का क्या शुभ मुहू्र्त रहने वाला है.

PC: AI Generated

सावन शुक्ल त्रयोदशी 6 अगस्त को दोपहर 02.08 बजे से 7 अगस्त को दोपहर 02.27 बजे तक रहेगी. इस व्रत में प्रदोष काल का विशेष महत्व है, इसलिए यह व्रत 6 अगस्त को रखा जाएगा.

सावन प्रदोष व्रत की तिथि

PC: AI Generated

प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की पूजा प्रदोष काल में की जाती है. 6 अगस्त को बुध प्रदोष की पूजा शाम 07.08 बजे से लेकर रात 09.16 बजे तक की जाएगी.

पूजा का मुहूर्त

PC: AI Generated

भगवान शिव का रुद्राभिषेक करने के लिए सुबह सूर्योदय से लेकर पूरे दिन अच्छा मुहूर्त रहने वाला है. सूर्योदय  से लेकर दोपहर 2 बजे तक का समय और भी शुभ है.

रुद्राभिषेक का समय

PC: AI Generated

इस दिन व्रत-उपासना के बाद शिवलिंग का जलाभिषेक करें. इसके बाद भगवान को बेलपत्र, गंगाजल, दूध, चंदन, अक्षत आदि अर्पित करें.

PC: AI Generated