11 July 2025
aajtak.in
Pc: Ai Generated
हिंदू धर्म में सावन का महीना बेहद पवित्र और पूजनीय माना गया है. यह महीना भगवान शिव को समर्पित होता है.
Pc: Ai Generated
इस साल श्रावण मास 11 जुलाई 2025 से लेकर 9 अगस्त 2025 तक रहने वाला है. इस पावन महीने में कई व्रत और त्योहार आने वाले हैं.
Pc: Ai Generated
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, जो लोग सावन मास में जन्म लेते हैं, वह बेहद भाग्यशाली होते हैं और सदैव भोलेनाथ की विशेष कृपा प्राप्त करते हैं.
Pc: Ai Generated
आइए जानते हैं कि श्रावण मास में जन्मे लोग क्यों इतने खास होते हैं.
जिन लोगों का जन्म सावन के पवित्र महीने में होता है, उनपर हमेशा भगवान शिव की कृपा बरसती है. साथ ही यह लोग बेहद धार्मिक होते हैं.
Pc: Ai Generated
ज्योतिषविद कहते हैं कि सावन में जन्मे लोग साहसी और दृढ़ निश्चयी होते हैं. यह लोग जो ठान लेते हैं, उसे पूरा करके ही दम लेते हैं. इन लोगों को हर क्षेत्र में सफलता हासिल होती है.
Pc: Getyy Images
इन लोगों के मन में सबके लिए प्रेम होता है और ये बेहद शांत स्वभाव के होते हैं. यह कभी किसी को धोखा नहीं देते है और किसकी के प्रति गलत नहीं सोचते हैं.
Pc: Getty Images
भोलेनाथ की कृपा से आर्थिक मोर्चे पर इन लोगों को खूब लाभ मिलता है. कड़ी मेहनत की वजह से इनकी आर्थिक स्थिति हमेशा अच्छी रहती है.
Pc: Getty Images