3 July 2025
aajtak.in
11 जुलाई से सावन की शुरुआत होने जा रही है और इन शुभ दिनों का समापन 9 अगस्त रक्षाबंधन के दिन होगा.
कहते हैं कि सावन के दिन बहुत चमत्कारी होते हैं और अगर सावन में महादेव की सच्चे मन से उपासना की जाए तो उनका आशीर्वाद भी प्राप्त होता है.
वहीं, वास्तु शास्त्र के अनुसार, सावन के इन शुभ दिनों में दीपक जलाना भी शुभ माना जाता है. कहते हैं कि इस एक उपाय से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है.
तो चलिए जानते हैं कि सावन के पहले दिन घर की किन दिशाओं में दीपक प्रज्वलित करना चाहिए.
सावन के पहले दिन या सावन सोमवार की रात भगवान शिव के सामने दीया जरूर जलाना चाहिए, ऐसा करने से सभी आर्थिक समस्याओं दूर हो जाएंगी.
वहीं, सावन की शाम या सावन के पहले सोमवार की शाम घर के ईशान कोण में दीपक जरूर प्रज्वलित करना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार, ईशान कोण देवी-देवताओं की दिशा मानी जाती है.
इसके अलावा, सावन के पहले दिन घर के मुख्य द्वार पर मिट्टी का चौमुखी दीया जलाना चाहिए और इस एक उपाय से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है.
सावन में आप अपने रसोई घर में दीपक जला सकते हैं क्योंकि रसोई को मां अन्नपूर्णा का स्थान माना जाता है. यहां दीया जलाने से घर में कभी गरीबी नहीं आती है.