भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर चढ़ाएं ये 9 पवित्र वस्तुएं, मिलेगा चमत्कारी लाभ

9 July 2025

aajtak.in

सावन का महीना भगवान शिव की पूजा और उपासना के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है. इस बार सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू होने जा रहा है.

इस माह में शिवलिंग पर विभिन्न विशेष वस्तुएं अर्पित करने से भक्तों की मनोकामनाओं पूरी होने के साथ- साथ भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

आइए जानते हैं कि सावन के दौरान किन चीजों का दान या चढ़ावा करने से कौन-कौन से लाभ होते हैं.

शिवलिंग पर काली मिर्च चढ़ाने से शरीर में रोगों से मुक्ति मिलती है. यह विशेष रूप से बीमारियों से बचाव और स्वास्थ्य सुधार में सहायक होता है.

काली मिर्च

शिवलिंग पर काली मिर्च चढ़ाने से शरीर में रोगों से मुक्ति मिलती है. यह विशेष रूप से बीमारियों से बचाव और स्वास्थ्य सुधार में सहायक होता है.

घी

सरसों के तेल का तिलक या अर्पण करने से शत्रुओं का नाश होता है और सुरक्षा का आभास होता है. इससे जीवन में शांति और स्थिरता आती है.

सरसों के तेल

यदि आर्थिक स्थिति खराब हो या कर्ज में फंसे हैं तो शक्कर चढ़ाने से धन लाभ होता है,आर्थिक बाधाएं दूर होती हैं और वैभव की प्राप्ति होती है.

शक्कर

लौंग अर्पित करने से जीवन की बाधाएं खत्म होती हैं,सभी तरह के विघ्न और परेशानियां कम होती हैं. यह कार्यों में सफलता दिलाने वाला फलदायी उपाय माना जाता है.

लौंग

वास्तु दोष, पितृ दोष या अन्य किसी भी प्रकार के दोष से छुटकारा पाने के लिए अपराजिता का फूल अर्पित करना चाहिए. इससे घर और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

अपराजिता का फूल

मदार के फूल से यश, सम्मान और कृतियों में वृद्धि होती है.यह फूल भगवान शिव को प्रिय है और भक्तों को सफलता का वरदान देते हैं.

मदार के फूल

सावन में शिवलिंग पर भांग और ताजा बेलपत्र चढ़ाना अत्यंत शुभ माना जाता है. बेलपत्र शिवजी का प्रिय होता है और इसे चढ़ाने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

भांग और बेलपत्र

शिवलिंग पर गंगाजल या ठंडे जल का अभिषेक करना भी विशेष फलदायी माना जाता है. इससे मन शांत होता है और आध्यात्मिक उन्नति होती है.

गंगाजल