सावन के अंतिम सोमवार पर मिलेगा दोगुना फल, जानें शिव शंकर को प्रसन्न करने के सरल उपाय

3 Aug 2025

Photo: Ai Generated

सावन का पवित्र महीना जो भोलेनाथ को समर्पित है अब अपने अंतिम चरण में हैं. इस मास शिव भक्त महादेव की आराधना में लीन होते हैं.

Photo: Ai Generated

मान्यता है कि श्रावण मास भगवान शिव को बेहद प्रिय होता है और इस दौरान किए गए पूजन का दोगुना फल प्राप्त  होता है.

Photo: AI Generated

हिंदू धर्म  में सावन के सोमवार बेहद शुभ और लाभकारी माने जाते हैं. इस साल सावन के तीन सोमवार बीत चुके हैं और 4 अगस्त यानी कल सावन का आखिरी सोमवार है. 

Photo: Ai Generated

ऐसे में आइए जानते हैं सावन के अंतिम सोमवार पर किन उपाय को करने से जातक महादेव को प्रसन्न कर सकता है.

Photo: Ai Generated

इस साल 4 अगस्त, यानी कल सावन का अंतिम सोमवार पड़ रहा है. इस दिन कई शुभ योग जैसे सर्वार्थ सिद्धि योग, ब्रह्म योग और इंद्र योग बनेंगे. साथ ही इस दिन चंद्रमा, वृश्चिक राशि में अनुराधा और चित्रा नक्षत्रों में गोचर करेंगे.

कब है सावन का अंतिम सोमवार?

Photo: AI Generated

शास्त्रों के अनुसार, इन शुभ योग में भोलेनाथ का पूजन करना अत्यंत फलदायी सिद्ध होगा. साथ ही इस दिन कुछ खास चीजों का दान करने से जातक को सुख-समृद्धि की प्राप्ति भी हो सकती है.

Photo: Ai Generated

मान्यता है कि सावन सोमवार पर रुद्राभिषेक करना से भगवान शिव जल्द प्रसन्न होते हैं. साथ ही रुद्राभिषेक करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और जीवन में शुभता आती है.

कराएं रुद्राभिषेक 

Photo: Ai Generated

कुंडली में चंद्रमा को मजबूत करने के लिए इस दिन दूध, दही, चावल, चीनी और सफेद वस्त्र जैसे चंद्रमा से संबंधित चीजें दान करें. मान्यता है कि इससे मानसिक तनाव कम होता है.

करें इन चीजों दान

Photo: Getty Images

शास्त्रों के अनुसार, इस दिन सफेद चंदन से 108 बेलपत्रों पर "ॐ नमः शिवाय" लिखें और उन्हें भगवान शिव को अर्पित करें. ऐसा करने अत्यंत पुण्यदायी माना गया है.

शिवलिंग पर चढ़ाएं ये एक चीज

Photo: Ai Generated