14 July 2025
PC- pixabay
सावन इस बार 11 जुलाई से शुरू हो चुका है और समापन 9 अगस्त, रक्षाबंधन के दिन होगा. वहीं, आज सावन का पहला सोमवार है.
PC- pixabay
सावन का पूरा महीना भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है. कहते हैं कि सावन के हर सोमवार पर मंदिर जाकर शिवलिंग पर दूध जरूर चढ़ाना चाहिए.
ज्योतिषियों के अनुसार, शादी के बाद पहले सावन पर नवविवाहित लड़कियों को मायके जरूर जाना चाहिए, इसे बहुत ही शुभ माना जाता है.
तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि सावन में बेटी क्यों जाती है मायके?
PC- pixabay
सावन में मायके जाने की इस परंपरा का सदियों से पालन किया जा रहा है. मान्यता है कि, इस परंपरा को निभाने से मायके और ससुराल के बीच सामंजस्य की स्थिति बनी रहती है.
PC- pixabay
ऐसा माना जाता है कि बेटियों का भाग्य घर के भाग्य को नियंत्रित करता है और जैसे ही बेटियों की विदाई होती है, घर की स्थिति खराब हो जाती है.
PC- pixabay
अगर घर में विवाह के बाद भी बेटियों का सम्मान न किया जाए तो स्थिति काफी बिगड़ जाती है.
PC- pixabay
सावन में जब बेटी मायके आए तो विशेष तरह के उपाय जरूर करें. ऐसा करने से घर और जीवन की समस्याएं हल हो सकती हैं.
PC- pixabay