सावन में महादेव का सपना दिखना शुभ या अशुभ, क्या कहते हैं सिहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा

13 July 2025

PC- AI Generated

11 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो चुका है और यह महीना आषाढ़ मास के समाप्त होने के बाद ही शुरू होता है. 

PC- AI Generated

सावन के महीने को श्रावण मास के नाम से भी जाना जाता है. इस महीने में महादेव का नाम का जयकारा लगाया जाता है और उनकी पूजा-उपासना की जाती है.

PC- AI Generated

वहीं, सावन को लेकर ऐसी भी मान्यता है कि  सावन के दौरान आए सपनों में अगर महादेव के अलग अलग स्वरूप दिखें तो बहुत ही शुभ माना जाता है.

PC- Pixabay

तो चलिए सिहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा जी से जानते हैं कि सपने में शिवजी के अलग-अलग स्वरूपों के आने का क्या मतलब है?

PC- AI Generated

सावन में दिखने वाले सपने में शिव जी के जटाधारी, त्रिपुंड धारी, त्रिशूलधारी, त्रिनेत्रधारी, भस्मधारी, नग्न वेशधारी सभी रूप दिखना बहुत ही शुभ है.

परिवार संग शंकर जी का दिखना

PC- Pixabay

साथ ही, नंदी जी, वृषभ जी, माता पार्वती, श्री गणेश कार्तिकेय जी, माता अशोक सुंदरी यानी शंकर जी पूरा परिवार संग स्वप्न में दिख रहे हैं तो कोई शुभ कार्य संपन्न होने वाला है.

PC- AI Generated

सपने में अगर किसी ज्योतिर्लिंग जैसे केदारनाथ, भीमाशंकर महाकाल और किसी पुराने शिवलिंग के दर्शन हो रहे हैं तो समझ लें कि महादेव आपके हाथों से कोई शुभ या अच्छा काम करवाना चाहते हैं.

ज्योतिर्लिंग या शिवलिंग का दिखना

PC- AI Generated

सपने में अगर अकेले शिवजी त्रिशूल के साथ, जटा जुड़ बांधे दिखते हैं, भस्म लगी हुई है, रुद्राक्ष की माला है और चेहरे पर मुस्कुराहट है तो समझ लीजिए कोई संकट आने वाला था, जो टल गया है.

त्रिशूल के साथ जटाधारी शिव का दिखना 

PC- AI Generated