1 July 2025
aajtak.in
इस बार 11 जुलाई 2025 से सावन का महीना शुरू होने वाला है और जो समाप्त 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन होगा.
वहीं, पंचांग के अनुसार, सावन का महीना बहुत ही खास माना जा रहा है क्योंकि इस मास में 2 सबसे ग्रह इन शुभ दिनों में वक्री चाल चलेंगे.
दरअसल, सावन शुरू होने के 2 दिन बाद 13 जुलाई को न्याय के देवता शनि मीन राशि में वक्री यानी उल्टी चाल चलेंगे और दूसरी तरफ 18 जुलाई को ग्रहों के राजकुमार बुध भी वक्री चाल चलेंगे.
वैसे तो, वैदिक ज्योतिष में ग्रहों की वक्री चाल बहुत ही अशुभ मानी जाती है. लेकिन, सावन में इन ग्रहों की वक्री चाल शुभ मानी जा रही है.
चलिए जानते हैं कि सावन में शनि और बुध के वक्री होने से किन राशियों को लाभ होगा.
सावन में शनि और बुध की वक्री चाल से वृषभ वालों की धन की समस्याएं समाप्त होंगी, जिससे भविष्य में निवेश कर पाएंगे. व्यापारियों के लिए ये वक्त लाभकारी माना जा रहा है. नौकरी की स्थिति में सुधार होगा.
कर्क वाले धन खर्च पर कंट्रोल कर पाएंगे. कार्यक्षेत्र में लोग आपकी सराहना करेंगे जिससे आगे फायदा होगा. साथ ही, किसी नए काम की शुरुआत कर पाएंगे.
मीन वाले ऑफिस में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. अपने शत्रुओं पर विजय पाएंगे. सेहत भी अच्छी हो जाएगी. छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में फायदा होगा.