28 June 2025
aajtak.in
हिंदू धर्म में सावन का महीना बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. कहते हैं कि भगवान शिव को सावन का महीना बहुत ही प्रिय है.
सावन के इस महीने में भोलेनाथ और माता पार्वती की उपासना की जाती है. इस वर्ष सावन की शुरुआत 11 जुलाई से होगी और समापन 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन होगा.
ज्योतिषियों की मानें तो, सावन का महीना इस बार बहुत ही खास माना जा रहा है क्योंकि इस माह में सूर्य, मंगल व शुक्र राशि परिवर्तन करेंगे. साथ ही, बुध और शनि वक्री चाल चलेंगे.
इसके अलावा, सावन की शुरुआत कई शुभ योग जैसे शिव योग, प्रीति योग और आयुष्मान योग से होने जा रही है. तो चलिए जानते हैं कि सावन किन राशियों के लिए शुभ माना जा रहा है.
सावन में वृषभ वालों के लिए शुभ माना जा रहा है. भोलेनाथ की कृपा से रुके हुए सभी काम पूरे होंगे. फाइनेंशियल स्थिति भी लाभकारी रहेगी. बिजनेस ऊंचाइयों पर पहुंचेगा.
सावन का ये महीना मिथुन वालों के लिए बहुत ही अच्छा माना जा रहा है. आर्थिक स्थिकि सकारात्मक लाभ प्रदान करेगी. आकस्मिक धन लाभ का संयोग बन रहा है.
सावन का ये महीना कन्या वालों के लिए लाभकारी माना जा रहा है. किसी नए कार्य की शुरुआत के लिए ये समय अच्छा माना जा रहा है. विदेश जाने का संयोग भी बन रहा है.
तुला वाले करियर में अच्छा मुकाम हासिल करेंगे. सैलरी बढ़ने के भी योग बन रहे हैं. पुरानी बीमारी भी ठीक हो जाएगी. इस पूरे महीने धन से जुड़ी स्थिति अच्छी रहेगी.
कुंभ वालों पर सावन के पूरे महीने कृपा बनी रहेगी. आय के स्रोत प्राप्त करेंगे. पैसा इन्वेस्ट करने के लिए ये टाइम फायदेमंद है. छात्रों को भी इस समय गुड न्यूज ही प्राप्त होगी.