11 July 2025
Aajtak.in
PC: AI Generated
इस वर्ष सावन माह की शुरुआत 11 जुलाई से होने वाली है. इसका समापन 9 अगस्त को होगा. सावन के हर दिन भगवान शिव की उपासना की जाती है.
PC: AI Generated
जो लोग पूरे सावन पूजा-अर्चना नहीं कर पाते हैं, वो सावन के सोमवार में व्रत अवश्य रखें. सावन माह में सोमवारी व्रत का विशेष महत्व बताया गया है.
PC: Getty Images
इस बार सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई को पड़ रहा है. ज्योतिषविदों के अनुसार, इस दिन भद्रा काल का साया भी रहने वाला है.
13 जुलाई को दोपहर 01 बजकर 26 मिनट से लेकर 14 जुलाई को देर रात 01 बजकर 02 मिनट तक भद्रा रहेगी.
PC: AI Generated
जबकि 14 जुलाई को भगवान शिव की पूजा का शुभ मुहूर्त भद्रा काल समाप्त होने के बाद शुरू होगा. इसलिए सावन के पहले सोमवार पर भद्रा के अशुभ साए का प्रभाव नहीं रहेगा.
PC: AI Generated
बता दें कि भद्रा काल को काफी अशुभ माना जाता है. इस दौरान शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं. आइए सावन के पहले सोमवार शिवलिंग पर जल चढ़ाने का मुहूर्त क्या है.
सावन के पहले सोमवार यानी 14 जुलाई को सुबह 04.16 बजे से 05.04 बजे तक ब्रह्म मुहूर्त है. इस मुहूर्त में शिवलिंग को जल अर्पित कर सकते हैं.
PC: AI Generated
इसके बाद सुबह 11:59 बजे से दोपहर 12:55 बजे तक अभिजीत मुहूर्त है. ये अबूझ मुहूर्त भी जलाभिषेक के लिए बहुत शुभ माना जा रहा है.
PC: AI Generated