12 July 2025
PC: AI-generated
सावन माह शुरू हो गया है. सावन में जितना अधिक महत्व सोमवार का है, उतना ही शनिवार का भी होता है. सावन का पहला शनिवार 12 जुलाई, यानि आज है.
PC: AI-generated
पुराणों और शास्त्रों के मुताबिक, सावन के शनिवार वाले दिन कुछ काम करना गलत माना जाता है. ये गलतियां करने वालों से शनि देव रुष्ट हो सकते हैं.
PC: AI-generated
सावन के पहले शनिवार वाले दिन भूलकर भी कीलें, बर्तन, या लोहे से बना कोई भी अन्य सामान न खरीदें.
PC: AI-generated
सावन के पहले शनिवार चमड़े से बनी चीजों की खरीदारी भूलकर भी न करें. उदाहरण के तौर पर चमड़े से बने जूते, बेल्ट, पर्स आदि की खरीददरी से बचें.
PC: Getty Images
सावन के पहले शनिवार तेल खरीदना भी वर्जित है. दरअसल, शनिवार के दिन शनि देव को तेल चढ़ाने की परंपरा है.
सावन के पहले शनिवार घर में नमक खरीदकर न लाएं. ऐसा करने वालों के घर में लड़ाई-झगड़ा रहता है और घर में पैसों की कमी रहती है.
PC: Getty Images
सावन के पहले शनिवार घर में भूलकर भी नुकीला सामान जैसे चाकू, सुई और तलवार आदि न लाएं. अन्यथा घर में संकट के हालात शुरू होते हैं.
PC: Getty Images
सावन के पहले शनिवार भूलकर भी तुलसी, बेलपत्र, दूर्वा, और पीपल के पत्ते तोड़ना गलत माना जाता है. पूजा-पाठ के लिए आप एक दिन पहले ये काम कर सकते हैं.
PC: AI-generated