सावन में गंगाजल से जुड़ी न करें ये गलतियां, पड़ सकती हैं भारी

14 July 2025

aajtak.in

हर साल सावन के माह में भगवान शिव की पूजा की जाती है. इस बार सावन के माह की शुरुआत 11 जुलाई से हो गई है.

Pc: Pixabay

साथ ही सावन में शिवलिंग पर गंगा जल चढ़ाना बेहद शुभ माना जाता है. हिंदू धर्म में गंगा जल को बेहद पूजनीय माना गया है.

Pc: Ai Generated

सावन के महीने में गंगा जल का महत्व बहुत ज्यादा बढ़ जाता है क्योंकि भक्त अपने महादेव को चढ़ाने के लिए लंबी दूरी तय करते हुए कांवड़ यात्रा करते हैं.

Pc: Ai Generated

तो आइए जानते हैं कि सावन में गंगाजल से जुड़ी कौन सी गलतियां नहीं करनी है.

गंगाजल को हमेशा तांबे के पात्र से ही शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए. किसी प्लास्टिक बोतल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

Pc: Ai Generated

गंगाजल को हमेशा घर के किसी शुद्धस्थान पर ही रखना चाहिए. साथ ही, उस जगह पर साफ सफाई भी रखनी चाहिए.

Pc: Ai Generated

गंगाजल को पूजाघर में ही रखें क्योंकि उससे शुद्ध स्थान कोई नहीं होता है.

Pc: Ai Generated

गंगाजल को गंदे हाथों से स्पर्श नहीं करना चाहिए. घर में अगर गंगाजल है तो मांस मदिरा का सेवन न करें.

Pc: Ai Generated

गंगाजल को किसी अंधेरे कमरे या कोने में नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.

Pc: Ai Generated