13 July 2025
PC: Ai Generated
सावन का पावन महीना शुरू हो गया है. यह महीना भोलेनाथ को समर्पित है और हिंदू धर्म में इसका विशेष महत्व है. इस साल श्रावण मास 11 जुलाई से लेकर 9 अगस्त तक रहने वाला है. इस दौरान सावन में 4 सोमवार पड़ेंगे और सावन का पहला सोमवार कल यानी 14 जुलाई को पड़ रहा है.
PC: Ai Generated
मान्यता है कि सावन सोमवार पर भगवान शिव का पूजन करने से जातक को सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है और सदैव भोलेनाथ की कृपा बनी रहती है.
PC: Pixabay
शास्त्रों के अनुसार, अगर कोई जातक सावन सोमवार के दिन अपनी राशि अनुसार कुछ चीजें दान करता है तो उसके जीवन के सभी संकट दूर हो जाते हैं.
PC: Pixabay
सावन के सोमवार पर मेष राशि वालों को शहद, मसूर दाल और लाल रंग के कपड़े दान करने चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है.
PC: Pixabay
इस पावन दिन पर वृष राशि वालों को घी, सफेद वस्त्र और तेल का दान करना चाहिए. इससे मानसिक तनाव कम होता है और खुशहाली बनी रहती है.
PC: Pixabay
मिथुन राशि वालों को इस दिन गाय को चारा खिलाना चाहिए और गंगाजल में दूर्वा डालकर शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए. इससे भोलेनाथ की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
PC: Ai Generated
इस दिन कर्क राशि वाले दूध, चावल और चीनी का दान करें. मान्यता है कि ऐसा करने से कर्ज और रोग से मुक्ति मिलती हैं.
PC: Pixabay
सिंह राशि वाले सावन सोमवार पर गुड़, शहद और मसूर दाल का दान करें. इससे सदैव आपके ऊपर महादेव की कृपा बनी रहेगी.
PC: Pixabay
कन्या राशि वालों को इस दिन कांस के बर्तन और फलों का दान करना चाहिए. ऐसा करने से महादेव प्रसन्न होते हैं और मनोकामना पूरी करते हैं.
PC: Pixabay
तुला राशि वाले इस दिन चावल, दूध और चीनी का दान करें. इन चीजों का दान बेहद शुभ माना गया है और इससे आर्थिक संकट दूर होते हैं.
PC: Pixabay
सावन सोमवार के दिन वृश्चिक राशि वालों के लिए सोना, तांबे और केसर का दान शुभ माना गया है. इससे जीवन में खुशियों का आगमन होता है.
PC: Pixabay
धनु राशि वालों के लिए इस दिन चने की दाल और दूध का दान करना चाहिए. ऐसा करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और मनचाहा परिणाम देते हैं.
PC: Pixabay
इस दिन मकर राशि वाले छाता दान करें. इसका दान बेहद शुभ माना जाता है, जिससे जीवन की परेशानियां दूर होती हैं.
PC: Pixabay
इस दिन कुंभ राशि वाले नीले रंग के कपड़े और जूते-चप्पल दान करें. ऐसा करने से जीवन में खुशहाली बनी रहती है और आर्थिक संकट दूर होता है.
PC: Pixabay
मीन राशि वाले सावन सोमवार को पेन, किताब और शहद दान करें. इससे वैवाहिक जीवन मधुर बना रहता है.
PC: Pixabay