16 July 2025
PC: AI Generated
सावन का महीना शुरू हो चुका है. श्रावण मास का यह महीना भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है.
PC: AI Generated
कहते हैं कि सावन के महीने में भगवान शिव को उनकी प्रिय चीजें जरूर अर्पित करनी चाहिए और उन प्रिय चीजों में से एक है धतूरा.
PC: AI Generated
महादेव के पूजन में धतूरा और भांग का हमेशा उपयोग किया जाता है. कहते हैं कि भगवान शिव को धतूरा चढ़ाने के पीछे एक पौराणिक कारण भी छिपा है.
PC: AI Generated
तो चलिए जानते हैं कि सावन में धतूरे से जुड़े कौन से खास उपाय करने चाहिए, जिनको करने से महादेव की कृपा बनी रहेगी.
PC: AI Generated
अगर धन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाना है तो सावन के हर दिन या सभी सोमवार पर शिवलिंग पर जाकर धतूरे की जड़ जरूर चढ़ाएं. लेकिन, धतूरे की जड़ शिवलिंग की पूर्व दिशा में चढ़ानी है.
PC: AI Generated
इसके अलावा, संतान प्राप्ति के लिए धतूरे का डंठल रोजाना सावन में शिवलिंग पर अर्पित करें और फिर महादेव के नाम का 108 बार जाप करें.
PC: AI Generated
अगर, नकारात्मक ऊर्जा को दूर करना है तो पूरे सावन घर के मुख्य द्वार पर काले धागे में बांधकर धतूरा लटका दें. इस एक उपाय से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगेगा.
करियर में सफलता पानी है तो रोजाना शिवलिंग पर धतूरे का फूल अर्पित करें और अपनी समस्याओं के लिए महादेव से प्रार्थना भी करें.
PC: AI Generated