शिव मंदिर से लौटते वक्त भूलकर भी न करें ये 3 काम, नहीं मिलेगा पूजा का फल

21 July 2025

Pc: Ai-Generated

श्रावण मास में शिवभक्त पूरी श्रद्धा के साथ भगवान शिव की आराधना करते हैं. मान्यता है कि सावन में शिवलिंग पर एक लोटा जल अर्पित करने से महादेव जल्दी प्रसन्न होते हैं और भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

Pc: Ai-Generated

श्रावण मास में भक्त रोजाना शिव मंदिर जाकर जल चढ़ाते हैं और भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए कई तरह के उपाय भी करते हैं. 

Pc: Ai-Generated

लेकिन अक्सर पूजा के बाद लौटते वक्त कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जिनसे पूजा विफल हो जाती है और भोलेनाथ रुष्ट हो जाते हैं. 

Pc: Ai-Generated

आइए जानते हैं उन गलतियों के बारे में जिन्हें शिव मंदिर से लौटते वक्त बिल्कुल नहीं करना चाहिए.

Pc: Ai-Generated

शास्त्रों के अनुसार मंदिर से वापस लौटते समय कभी भी लोटा खाली नहीं लाना चाहिए. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा और दरिद्रता प्रवेश कर सकती है. 

खाली लोटा वापस ना लाएं

Pc: Ai-Generated

इसकी बजाय लोटे में थोड़ा जल, बेलपत्र, फूल या अक्षत डालकर घर लाएं. इससे जीवन में सकारात्मकता का प्रवाह बढ़ता है.

Pc: Pixabay

ज्योतिषविद कहते हैं कि मंदिर से लौटते वक्त किसी पर क्रोध नहीं करना चाहिए. आप जितना दूसरों से विनम्र रहेंगे, महादेव की आप पर कृपा उतनी ज्यादा होगी.

क्रोध

Pc: Getty Images

यदि मंदिर से वापस लौटते वक्त आपको कोई गरीब या जरूरतमंद आदमी मिल जाएं तो उससे नजरें फेरकर आगे बढ़ें. सामर्थ्य के अनुसार, उसकी मदद जरूर करें.

दान

Pc: Ai-Generated