सावन में ये 3 शुभ संकेत दिख जाएं तो समझ लें जल्द होने वाली है महादेव की कृपा

17 July 2025

Pc: AI Generated

भगवान शिव का पवित्र महीना श्रावण मास चल रहा है. इस महीने भक्त उपवास रखते हैं और महादेव की विधिवत पूजा-अर्चना करते हैं.

Pc: AI Generated

ज्योतिषविदों का कहना है कि यदि सावन में कुछ खास संकेत दिख जाएं तो समझ लेना चाहिए कि बहुत जल्द हम पर महादेव की कृपा होने वाली है.

Pc: Pixabay

1. यदि सावन में आने वाले सपने में आपको त्रिशूल, सांप या अर्धचंद्र दिखाई दे तो समझ लें महादेव आपसे बहुत प्रसन्न हैं.

इसका अर्थ है कि जल्द ही आपके हाथ से कोई बड़ा काम होने वाला है या कोई बड़ी जिम्मेदारी भी आपको मिल सकती है.

Pc: Getty Images

2. शिव पुराण के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति मन में डमरू की आवाज आने की अनुभूति हो तो समझ लें, बहुत जल्द उसके दिन बदलने वाले हैं.

Pc: AI Generated

ऐसे व्यक्ति को अनायास लाभ मिल सकता है. उनका कोई रुका हुआ या महत्वपूर्ण कार्य भी शुरू हो सकता है.

Pc: Getty Images

3. यदि सुबह घर से निकलते ही आपको रास्ते में नंदी महाराज के दर्शन हो जाएं तो समझ लीजिए आप पर भोलेनाथ की कृपा होने वाली है.

Pc: AI Generated

यह संकेत है कि महादेव की कृपा से आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ने वाला है और आपके परिवार में नई खुशियां आने वाली हैं.

Pc: AI Generated