22 July 2025
PC: AI Generated
सावन के महीने में शिव भक्ति का खास महत्व है. मान्यता है कि सावन के दौरान शिवलिंग पर कुछ खास जगहों पर चंदन का लेप लगाने से जीवन के तमाम संकट दूर होते हैं.
PC: AI Generated
आइए जानते हैं शिवलिंग के किन-किन भागों पर चंदन लगाने से कौन-कौन से लाभ मिलते हैं.
PC: AI Generated
यह स्थान शिवजी के ज्ञान और चेतना का प्रतीक माना जाता है. यहां चंदन लगाने से मानसिक शांति मिलती है, एकाग्रता बढ़ती है और तनाव कम होता है.
PC: Getty Images
इस भाग को मां पार्वती का स्वरूप माना गया है. यहां चंदन लगाने से दांपत्य जीवन में मधुरता आती है, घर में सुख-शांति और समृद्धि का वास होता है. यह आर्थिक समस्याओं को दूर करने में भी मददगार है.
PC: AI Generated
माना जाता है कि इस स्थान पर चंदन लगाने से रोगों से मुक्ति मिलती है. यह स्वास्थ्य लाभ और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने का प्रभावी उपाय है.
PC: AI Generated
यह स्थान प्रतिष्ठा, सम्मान और सामाजिक सफलता से जुड़ा है. यहां चंदन लगाने से मान-सम्मान बढ़ता है, करियर में उन्नति होती है और कार्यक्षेत्र में पहचान मिलती है.
PC: AI Generated
यह स्थान भौतिक सुख-सुविधाओं का प्रतीक है. यहां चंदन अर्पित करने से भूमि, भवन और वाहन संबंधी भौतिक सुख की प्राप्ति होती है. संपत्ति विवादों में भी यह उपाय लाभकारी माना गया है.
PC: AI Generated
शुद्ध चंदन से शिवलिंग पर यह पवित्र मंत्र लिखना अत्यंत फलदायक माना गया है. यह सभी पापों से मुक्ति दिलाता है और मानसिक शांति और आत्मबल प्रदान करता है.
PC: AI Generated