9 July 2025
Aajtak.in
11 जुलाई से भगवान शिव का प्रिय सावन का महीना शुरू होने वाला है. इस बार सावन 11 जुलाई से लेकर 9 अगस्त तक रहने वाला है.
सावन के महने में शनि और बुध की उल्टी चाल शुरू होने वाली है. 13 जुलाई को शनि और 18 जुलाई को ग्रहों के राजकुमार बुध वक्री होंगे.
ज्योतिषविदों का कहना है कि सावन में शनि-बुध की उल्टी चाल चार राशि के जातकों को बहुत ही शुभ परिणाम देने वाली है.
वृष- आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होने से आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. नौकरीपेशा जातकों के लिए यह समय बहुत ही शुभ रहने वाला है.
करियर में उन्नति की संभावनाएं बनेंगी. खर्चों में कमी आने से बैंक-बैलेंस बढ़त पर रहेगा. मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी.
कर्क- आय के स्रोत बढ़ते दिखाई देंगे. धन का संचय सरलता से होगा. पैतृक संपत्ति का लाभ भी आपको मिल सकता है.
घर में शुभ व मांगलिक कार्य संपन्न हो सकते हैं. भौतिक सुखों में वृद्धि हो सकती है. नया घर या मकान खरीदने का प्रयास रहेगा.
मीन- कार्यस्थल पर आपके काम की खूब प्रशंसा होगी. क्रिएटिव फील्ड में काम करने वालों के लिए यह महीना बहुत ही अनकूल रहने वाला है.
घर में सुख-शांति बनी रहेगी. आपसी कलह या विवाद दूर होंगे. माता-पिता के सहयोग से कोई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न हो सकता है.