सावन में शुक्रवार की रात जरूर करें ये एक काम, धन अंबार लगा देंगी लक्ष्मी

18 July 2025

Aajtak.in

PC: AI Generated Image

वैसे तो सावन के सोमवार का विशेष महत्व बताया जाता है. लेकिन ज्योतिषविद कहते हैं कि इस पवित्र महीने का हर दिन चमत्कारी है. इसके हर दिन अपने आप में शुभ है.

PC: AI Generated Image

ज्योतिषविदों का कहना है कि सावन के शुक्रवार की महिमा भी बहुत खास है. कहते हैं कि इस दिन कुछ दिव्य उपाय करने से मां लक्ष्मी को बड़ी आसानी से प्रसन्न किया जा सकता है.

PC: Getty Images

इस बार सावन का महीना भी शुक्रवार से शुरू हुआ है और इस बार सावन में पांच शुक्रवार भी हैं. आइए आपको सावन के शुक्रवार किए जाने वाले कुछ अचूक उपाय बताते हैं.

PC: Getty Images

1. शुक्रवार को घर की चौकी पर एक लाल कपड़ा बिछाएं और इस पर मां लक्ष्मी की स्थापना करें. चौकी के पास एक कलश में जल रखें.

पहला उपाय

PC: Getty Images

इसके बाद मां लक्ष्मी और भगवान गणेश का आह्वान करें. लक्ष्मी-गणपति का तिलक करें. और फिर दीप जलाकर पूजा आरंभ करें.

PC: AI Generated Image

इसके बाद श्री लक्ष्मी स्तोत्रम का पाठ करें. सफेद चंदन या कमलगट्टे की माला से उत्तर दिशा की ओर मुख करके 108 बार देवी लक्ष्मी के मंत्र का जाप करें.

PC: Getty Images

धनधान्य में वृद्धि के लिए सावन शुक्रवार के संध्याकाल में पांच छोटी इलायची मां लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करें और फिर इन्हें पीले कपड़े में बांधकर धन के स्थान पर रख दें.

दूसरा उपाय

PC: Getty Images

शुक्रवार के दिन शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और शिवजी के पंचाक्षर मंत्र ऊं नम: शिवाय का जप करें. यह मंत्र जाप कम से कम 108 बार करें.

तीसरा उपाय

PC: Getty Images

इसके बाद मां लक्ष्‍मी के मंत्र का जाप करें- 'ऊं श्रीं ह्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद और श्रीं ह्रीं श्रीं ऊं महालक्ष्मयै नम:' फिर मां लक्ष्मी से धन प्राप्ति की प्रार्थना करें.

PC: AI Generated Image