7 July 2025
aajtak.in
इस बार श्रावण का महीना यानी सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू होगा और इसका समापन 9 अगस्त होगा. वहीं, 23 जुलाई से लेकर 25 जुलाई तक सावन दक्षिण भारत में मनाया जाएगा.
सावन का ऐसा वक्त होता है जब हम भगवान शिव की साधना करते हैं और उनके नाम का ध्यान करते हैं.
श्रावण शब्द श्रवण शब्द से भी संबंधित हैं जिसका मतलब है सुनना. तो इस दिन भगवान शिव की महिमा को सुनकर अपने जीवन में उतारना है.
ज्योतिषियों की मानें तो, सावन का महीना बहुत ही शुभ होता है इसलिए इस महीने के शुरू होने से पहले कुछ खास जरूर निपटा लें. चलिए जानते हैं उन कार्यों के बारे में.
सावन का महीना शुरू होने से पहले अपनी दाढ़ी, मूंछ और बाल जरूर कटवा लें. क्योंकि इस मास में ये कार्य करना बहुत ही अशुभ माना गया है. गौर करने वाली बात यह है कि सावन के सोमवार के दिन तो यह कार्य भूल से न करवाएं.
इसके अलावा, सावन के पूरे महीने में तामसिक भोजन से दूरी बनाकर रखनी चाहिए. साथ ही, तेल और मसाले से बने खाने का भी परहेज करना चाहिए.
साथ ही, सावन के शुरू होने से पहले कांसे के बर्तन भी घर से बाहर कर देने चाहिए.
सावन के शुरू होने से पहले चातुर्मास की शुरुआत होती है तो इसलिए जितनी तामसिक भोजन से जुड़ी चीजें हैं, उन्हें सावन शुरू होने से पहले घर से बाहर कर दें.
वहीं, सावन शुरुआत होने से पहले पैसों का जितना लेनदेन हैं, वह सब निपटा लें. क्योंकि इस शुभ महीने में किसी से पैसों का कर्ज नहीं लेना चाहिए.