सावन में रोजाना करें भोलेनाथ के इन मंत्रों और नामों का जाप, मिलेगी हर दोष से मुक्ति

21 July 2025

Credit: AI Generated

भोलेनाथ का सबसे प्रिय महीना सावन शुरू हो चुका है और सावन मास में भगवान शिव की भक्ति और पूजा-आराधना करने से हर इच्छा पूरी होती है.

Credit: AI Generated

भक्त इस महीने में भोलेनाथ की कृपा दृष्टि पाने के लिए शहद, गंगाजल, धतूरा, भांग और बेलपत्र जैसी शिवलिंग पर उनकी प्रिय चीजें अर्पित करते हैं.

Credit: AI Generated

वहीं, सावन में शिवजी के मंत्रों और उनके नाम का जाप करना भी अति उत्तम माना जाता है.

Credit: AI Generated

शिवपुराण के मुताबिक, भगवान शिव के कुल मिलाकर 11 नाम हैं जिनका पूरे सावन नामजप करना बहुत ही फलदायी माना जाता है.

Credit: Pixabay

भगवान शिव के विभिन्न नाम जैसे पिनाकी, भीम, शंभू, कपाली आदि का जाप श्रद्धा और भक्ति के साथ करने से विशेष लाभ मिलता है. दोनों हाथ जोड़कर इन नामों का जाप करने से भगवान शिव की कृपा भी प्राप्त होती है.

शिवजी के ये हैं 11 नाम

Credit: AI Generated

इनके अलावा, रोजाना भगवान शिव के चमत्कारी मंत्रों का जाप करना भी किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है. 

Credit: AI Generated

मंत्र हैं- ऊं नम: शिवाय, ऊं नमो भगवते रुद्राय नम:, ऊं त्रयम्बकं यजामहे सुगंधिम पुष्टिवर्धनम, ऊं तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि.

Credit: AI Generated

शिवपुराण के मुताबिक, भगवान शिव के इन सभी मंत्रों का सावन में मंत्र जाप करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

Credit: Getty Images