महिलाओं को शिवलिंग छूना चाहिए या नहीं? ज्योतिषविद ने बताई सच्चाई

16 July 2025

Pc: Ai Generated

सावन का महीना शुरू हो चुका है, जो भगवान शिव की पूजा के लिए बेहद पवित्र और फलदायी माना जाता है. 

Pc: Getty Images

इस साल श्रावण मास 11 जुलाई से 9 अगस्त तक रहने वाला है. इस पावन महीने में शिव भक्त व्रत रखते हैं, जलाभिषेक करते हैं और महादेव की आराधना करते हैं.

Pc: Getty Images

मान्यता है कि इस महीने जो जातक श्रद्धा और भक्ति के साथ शिव पूजन करते हैं, उन्हें सारे पापों से मुक्ति मिल जाती है.

Pc: Getty Images

हालांकि कुछ लोगों को आपने ये कहते सुना होगा कि महिलाओं को कभी शिवलिंग स्पर्श नहीं करना चाहिए. इस बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित शैलेंद्र पांडेय ने स्पष्ट जानकारी दी है.

Pc: Ai Generated

पंडित शैलेंद्र पांडेय कहते हैं कि शिवलिंग कोई साधारण प्रतिमा नहीं है, बल्कि यह शिव और शक्ति का निराकार रूप है. 

Pc: Getty Images

उन्होंने कहा "यह ब्रह्म का स्वरूप है, जहां शिव और शक्ति दोनों होते हैं. इसलिए इसमें लिंग भेद नहीं होता है." ज्योतिषाचार्य के अनुसार, शिवलिंग की पूजा में पुरुष और महिला का कोई भेद नहीं किया गया है. 

Pc: Ai Generated

हर महिला श्रद्धा भाव के साथ शिवलिंग की पूजा-अर्चना कर सकती है. साथ ही, उसे स्पर्श भी कर सकती है. उनके अनुसार, यह केवल एक सामाजिक भ्रम है और धार्मिक दृष्टिकोण से इसका कोई आधार नहीं है. 

Pc: Getty Images

श्रावण के इस पावन मास में हर भक्त चाहे वो पुरुष हो या महिला पूरे भक्ति भाव के साथ भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर सकता है. 

Pc: Ai Generated