30 June 2025
aajtak.in
इस बार सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू होगा और इसका समापन 9 अगस्त को होगा. सावन के महीने में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना की जाती है.
ज्योतिषियों की मानें तो, सावन का महीना बहुत ही चमत्कारी माना जाता है. इससे महीने में भगवान से जो भी प्रार्थना की जाए वो सभी इच्छाएं पूरी जाती हैं.
जिस तरह से पूरा सावन का महीना शुभ होता है, उसी तरह सावन के सभी सोमवार भी बड़े ही खास माने जाते हैं. कहते हैं कि सावन के हर दिन भगवान शिव को उनकी प्रिय चीजें अर्पित करनी चाहिए.
चलिए जानते हैं कि सावन में भगवान शिव की कौन सी प्रिय चीजें घर लानी चाहिए.
भगवान शिव के शक्तिशाली अस्त्र त्रिशूल को घर में लाने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है. आप अपनी पसंद के अनुसार चांदी का त्रिशूल भी घर में स्थापित कर सकते हैं.
भगवान शिव को भस्म अत्यधिक प्रिय है. सावन के महीने में भस्म लाकर शिवलिंग पर चढ़ाना विशेष रूप से शुभ माना जाता है.
बेलपत्र के बिना भोलेनाथ की उपासना अधूरी मानी जाती है. श्रावण के महीने में चांदी या तांबे के बेलपत्र से पूजा करने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.
पौराणिक कथा के अनुसार, रुद्राक्ष की उत्पत्ति महादेव के आंसुओं द्वारा हुई थी. सावन के महीने में रुद्राक्ष घर लाना शुभ माना जाता है. घर में रुद्राक्ष रखने से समृद्धि और धन में वृद्धि होती है.