सावन में घर ले आएं समुद्र मंथन से निकली ये एक चीज, दूर हो जाएगी गरीबी

12 July 2025

PC: AI Generated

भगवान शिव का प्रिय श्रावण मास चल रहा है. शास्त्रों के अनुसार. देवताओं और असुरों के बीच समुद्र मंथन सावन माह में ही हुआ था.

PC: AI Generated

समुद्र मंथन के दौरान 14 दिव्य रत्न निकले थे. ज्योतिषविदों के मुताबिक, यदि सावन के महीने में इनमें से एक भी रत्न कोई घर ले आए तो आदमी की सोई तकदीर जाग जाती है.

PC: AI Generated

पारिजात का पेड़ समुद्र मंथन के दौरान ही निकला था. सावन माह में पारिजात पुष्प भगवान शिव को अर्पित करने से लाभ होता है. आप इसका पौधा भी घर लेकर आ सकते हैं.

पारिजात पुष्प

PC: AI Generated

समुद्र मंथन के दौरान भगवान धनवंतरी अमृत कलश लेकर बाहर निकले थे. इसलिए शुभ कार्यों में कलश का अधिक महत्व है. आप सावन में एक कलश भी अपने घर ला सकते हैं.

अमृत का कलश

कहते हैं कि जिस घर में अमृत का कलश होता है, वहां कभी कोई मुसीबत नहीं आती है. इसके साथ रोग-समस्याओं से भी मुक्ति मिल जाती है.

कहते हैं कि ऐरावत हाथी भी समुद्र मंथन के दौरान ही निकला था. जो कि इंद्र देव का वाहन है. सावन में आप पत्थर या क्रिस्टल के हाथी को ऐरावत हाथी के प्रतीक के रूप में रख सकते हैं.

ऐरावत हाथी

PC: AI Generated

समुद्र मंथन के दौरान मिले 14 रत्नों में से एक पांचजन्य शंख भी है. इस अमूल्य शंख को भगवान विष्णु ने रख लिया था. इसलिए सावन में आप एक शंख घर के मंदिर में लाकर रख सकते हैं.

पांचजन्य शंख

PC: Getty Images

मां लक्ष्मी समुद्र मंथन से ही निकली थीं. सावन माह में आप मां लक्ष्मी की कोई नई प्रतिमा या मूर्ति भी अपने घर लेकर आ सकते हैं. 

मां लक्ष्मी

PC: AI Generated