सावन में चांदी की ये एक चीज खोलेगी किस्मत के दरवाजे, बस कर लें ये काम

22 July 2025

PC: AI Generated

सावन का महीना भगवान शिव की भक्ति का पवित्र महीना माना जाता है. इस दौरान किए गए पूजा-पाठ और शुभ कार्यों का विशेष फल मिलता है. 

PC: AI Generated

अगर आप भी अपने जीवन में सुख-समृद्धि और शांति चाहते हैं, तो इस सावन में इन खास चीजों को जरूर अपने घर में लाएं.

PC: AI Generated

मान्यता है कि सावन में चांदी के नाग-नागिन का जोड़ा लाकर घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और दांपत्य जीवन में मिठास बनी रहती है.

चांदी के नाग-नागिन का जोड़ा

PC: AI Generated

अगर आप रुद्राक्ष धारण करने जा रहे हैं, तो उससे पहले किसी बच्चे को श्रद्धा से डमरू भेंट करें. ऐसा करने से रुद्राक्ष के शुभ फल कई गुना बढ़ जाते हैं. 

किसी बच्चे को डमरू भेंट करें

PC: AI Generated

चांदी के नंदी घर में रखने से आर्थिक संकट दूर होते हैं. यह भगवान शिव के वाहन हैं और इन्हें घर में रखना सौभाग्य और स्थिरता लाता है.

चांदी के नंदी

PC: AI Generated

सावन के महीने में चांदी के कलश में गंगाजल भरकर घर में रखने से वातावरण पवित्र होता है और घर में सुख-शांति बनी रहती है. 

 चांदी के कलश में गंगाजल

PC: AI Generated

चांदी का त्रिशूल घर में रखने से नकारात्मक शक्तियों और अनहोनी घटनाओं से रक्षा होती है.  यह सुरक्षा और शक्ति का प्रतीक है.

चांदी का त्रिशूल

PC: AI Generated

शिव मंदिर से लाई गई भस्म को चांदी की डिब्बी में रखें और घर में बेलपत्र के नीचे एक छोटा सा शिवलिंग स्थापित करें. यह उपाय घर में सकारात्मक ऊर्जा और आध्यात्मिक संतुलन बनाए रखता है.

PC: AI Generated