18 July 2025
Pc: Ai Generated
हिंदू कलैंडर का पांचव महीना सावन चल रहा है, जो भोलेनाथ को समर्पित है. श्रावण मास को बेहद ही पवित्र और पूजनीय माना जाता है.
Pc: Ai Generated
मान्यता है कि यह महीना महादेव की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए सबसे उत्तम है. सावन मास शिव भक्तों के लिए बेहद खास होता है.
Pc: Ai Generated
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शमी का पौधा शनि देव और भगवान शिव दोनों को ही प्रिय है. ऐसे में श्रावण मास में शमी का पौधा लगाने से कई लाभ मिल सकते हैं.
Pc: Pixabay
ऐसे में आइए जानते हैं कि सावन में शमी का पौधा लगाते वक्त किन चीजों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
Pc: Pixabay
शास्त्रों के अनुसार, शमी के पौधे को कभी भी घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए. इस पौधे को लगाने की सबसे उत्तम जगह छत या बालकनी मानी जाती है.
Pc: Pixabay
साथ ही इस पौधे को लगाने के लिए दक्षिण दिशा सबसे शुभ मानी गई है. मान्यता है कि इस दिशा में शमी का पौधा लगाने से जातक को सुख-समृ्द्धि की प्राप्ति होती है.
Pc: Ai Generated
शास्त्रों के अनुसार, शमी के पौधे की रोज पूजा करने से ढैय्या और साढ़ेसाती के प्रभाव से राहत मिलती है. साथ ही जातक पर सदैव महादेव और शनिदेव की कृपा बरसती है.
Pc: Ai Generated
शास्त्रों के अनुसार, श्रावण मास के किसी भी सोमवार को शमी का पौधा लगाया जा सकता है और रोजाना इसके सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
Pc: Ai Generated