शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाते समय रखें इन बातों का ध्यान, मिलेगा पूजा का पूरा फल

15 July 2025

Pc: Ai Generated

महादेव का प्रिय महीना शुरू हो गया है. हिंदू धर्म में यह महीना बेहद शुभ और पुण्यदायी माना जाता है.

Pc: Ai Generated

शिव भक्त इस दौरान शिवलिंग का पूजन करते हैं और फल-फूल, धतूरा, भांग और बेलपत्र चढ़ाते हैं. साथ ही उपवास भी करते हैं.

Pc: Pixabay

देवों के देव महादेव को बेलपत्र अतिप्रिय है. माना जाता है कि श्रावण मास में शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने से भोलेनाथ जल्द प्रसन्न हो जाते हैं.

Pc: Pixabay

शास्त्र में बेलपत्र को चढ़ाने का खास नियम बताया गया है. जो व्यक्ति इन नियमों का पालन नहीं करता है उसे पूजा का फल प्राप्त नहीं होता है.

Pc: Ai Generated

ऐसे में आइए जानते हैं कि शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाते समय किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए.

Pc: Ai Generated

इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि बेलपत्र कहीं से भी कटा-फटा नहीं होना चाहिए. शिवलिंग पर हमेशा ताजा और साफ बेलपत्र चढ़ाना चाहिए. 

न चढ़ाएं खंडित बेलपत्र

Pc: Pixabay

हमेशा तीन पत्तों वाला बेलपत्र ही शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए. ये तीन पत्ते ब्रह्म, विष्णु और महेश को दर्शाते हैं.

ऐसा होना चाहिए बेलपत्र

Credit: Credit name

शास्त्रों के अनुसार, बेलपत्र का चिकना भाग शिवलिंग की ओर होना चाहिए, जबकि डंठल जलाधारी की ओर होना चाहिए. साथ ही बेलपत्र चढ़ाते समय 'ओम नमः शिवाय' मंत्र का जाप करना चाहिए.

ऐसे चढ़ाएं बेलपत्र

Pc: Pixabay