shani getty 1

सावन में शनि बनाएंगे ये दुर्लभ संयोग, इन राशियों की साढ़ेसाती होगी कम

AT SVG latest 1

14 july 2024

By: aajtak.in

shiv vs 950

इस बार सावन 22 जुलाई से सावन की शुरुआत होने जा रही है. शास्त्रों के अनुसार, सावन का महीना भगवान शिव को बहुत ही प्रिय महीना होता है. 

shiv 44 1200

सावन के महीने में हर दिन और विशेष रूप से सावन सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा उपासना करने से जीवन में हर तरह की सुख समृद्धि प्राप्त होती है. 

shani 8

इस बार सावन का महीना बहुत ही खास माना जा रहा है क्योंकि इस दिन शनि कुंभ राशि में विराजमान रहकर शश राजयोग का निर्माण करेंगे. 

puja 4

सावन में शनि का शश राजयोग बनाना बहुत ही खास माना जा रहा है. तो आइए जानते हैं कि सावन में शनि शश राजयोग बनाकर किन राशियों की ढैय्या कम करेंगे. 

mithun 1

सावन पर शनि का संयोग मिथुन वालों के लिए बहुत ही खास माना जा रहा है. अगले कुछ दिन तरक्की के योग बन रहे हैं. साथ ही शनि की कृपा से ढैय्या का प्रभाव भी कम होगा. 

मिथुन

happiness

मिथुन वालों को बिजनेस में ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. नए लोगों से मुलाकात होगी.

makar 1

सावन पर शनि के संयोग से मकर वालों को भाग्य का साथ प्राप्त होगा. बड़ी खुशखबरी प्राप्त हो सकती है. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. सहकर्मियों का साथ प्राप्त हो सकता है.

मकर

kumbh 1200

सावन पर शनि के संयोग से कुंभ वालों को सभी कार्यों में सफलता मिलेगी. मेहनत का अच्छा फल प्राप्त होगा. नौकरी में नए मौके प्राप्त होंगे. मीन वालों के जीवन में खुशियों का संचार होगा.

कुंभ