Untitled design 2024 03 07T083151646

सावन में बनने जा रहा है 4 साल बाद ये शुभ संयोग, इन राशियों को अगले 29 दिनों तक होगा लाभ

AT SVG latest 1
lord shiva 8655030 1280

सावन की शुरुआत इस बार 22 जुलाई से हो रही है और समापन 19 अगस्त को होगा. सावन में भगवान शिव की पूजा की जाती है. 

shiva 8721236 1280

धार्मिक मान्यता के अनुसार, सावन में शिव जी की आराधना करने से जातक को मनचाहे फल की प्राप्ति होती है. इस बार सावन में बेहद खास संयोग बनने जा रहा है. 

gettyimages 538120846 612x612 1

दरअसल, सावन में इस बार सर्वार्थ सिद्धि योग, प्रीति योग, आयुष्मान योग, चंद्रमा मंगल की युति से नवपंचम योग और शनि से शश योग का निर्माण होने जा रहा है.

shiva 3419506 1280

तो आइए जानते हैं कि सावन में बनने जा रहे इस शुभ संयोग से किन राशियों को लाभ होगा. 

373594 2024 07 08 055503

मेष वालों के लिए सावन का महीना बहुत ही खास माना जा रहा है. व्यापारियों के लिए ये समय बढ़िया माना जा रहा है. आमदनी में बढ़ोतरी पाएंगे. धन लाभ के योग बनेंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

मेष

leo sixteen nine 1

सिंह वालों के लिए भी सावन का महीना बेहद शुभ है. इस महीने भोलेनाथ की आपको विशेष कृपा रहेगी. सभी परेशानियों से मुक्ति मिलेगी. बैंक बैलेंस में बढ़ोतरी होगी. सफलता मिलने के योग बनेंगे.

सिंह

426586 2024 07 08 055545

धनु वालों के लिए भी सावन का महीना अच्छा माना जा रहा है. आर्थिक उन्नति के योग बनेंगे. उधार में अटका पैसा वापस मिल सकता है. 

धनु

capricornus 0 sixteen nine

आप जिस काम में हाथ डालेंगे, सफलता पाएंगे. करियर-व्यापार में उन्नति के योग बनेंगे. आर्थिक मोर्चे पर प्रबलता महसूस होगी. 

मकर

991877 2024 07 08 055622

आपको भाग्य का साथ मिलेगा. दोस्तों और रिश्तेदारों से सहयोग प्राप्त होगा. सावन में हर सोमवार शिवलिंग का जलाभिषेक जरूर करें.

मीन