shiv 15

सावन का महीना हो चुका शुरू, 59 दिन भूलकर भी न करें ये 6 गलतियां

By Aajtak.in

AT SVG latest 1
shiva the hindu god 1165592 1280 1

भगवान शिव को समर्पित सावन का महीना 4 जुलाई 2023  यानी कल से शुरू हो रहा है. और इसका समापन 31 अगस्त को होगा.

lord shiva 3559746 1280

ज्योतिषविदों का कहना है कि श्रावण मास में कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए. अन्यथा भगवान शिव रुष्ट हो जाते हैं.

garlic8787878

1. सावन के महीने में तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए. इस महीने मांस-मछली या लहसुन-प्याज खाने से परहेज करें.

brinjal 2

2. सावन में बैंगना खाने से भी परहेज करना चाहिए. द्वादशी और चतुर्दशी पर भी लोग बैंगन का सेवन नहीं करते हैं.

athiya in stand

3. चूंकि शिवलिंग पुरुष तत्व से संबंधित है तो उस पर हल्दी, सिंदूर या कुमकुम चढ़ाने से बचें. महादेव की पूजा में ये गलती कभी न करें.

shiv 12 1

4. भगवान शिव या शिवलिंग पर केतकी के फूल नहीं चढ़ाने चाहिए. शिवजी को आप रुद्राक्ष अर्पित कर सकते हैं.

woman 1

5. शिवजी की पूजा के वक्त काले रंग के कपड़े पहनने से बचें. सावन के सोमवार का व्रत रखने वालों को भी इसका खास ख्याल रखना चाहिए.

happy mahashiv ratri bhagirath and ganga

6. सावन में किसी का अपमान ना करें. मन में बुरे विचार या द्वेष ना लाएं. ऐसा करने वालों पर कभी शिवजी की कृपा नहीं होती है.