सावन है कल से शुरू, जानें भगवान शिव की पूजा के ये रहेंगे सबसे शुभ मुहूर्त और खास विधि

10 July 2025

aajtak.in

हिंदू धर्म में सावन बेहद पवित्रता वाला और विशेष महीना माना जाता है. पंचांग के अनुसार, सावन भगवान शिव को समर्पित है. सावन या श्रावण मास कल से शुरू हो रहा है. 

माना जाता है कि अगर सावन में भगवान शिव की पूजा श्रद्धा के साथ उपासना की जाए ओर उनस जुड़े उपाय किए जाएं, तो उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है. 

11 जुलाई यानी कल पहला पूजन मुहूर्त सुबह 4:16 मिनट से लेकर सुबह 5:04 मिनट तक रहेगा. दूसरा पूजन मुहूर्त कल सुबह 8:27 मिनट से लेकर सुबह 10:06 मिनट तक कर सकते हैं.

सावन के पहले दिन भगवान शिव के पूजन मुहूर्त

तीसरा पूजन मुहूर्त दोपहर 12:05 मिनट से लेकर 12:58 मिनट तक रहेगा और चौथा मुहूर्त शाम 7:22 मिनट से लेकर 7:41 मिनट तक रहेगा. इन सभी शुभ मुहूर्त में आप भगवान शिव के पूजन के साथ साथ जलाभिषेक भी जरूर करें.

ज्योतिषियों के मानें तो, सावन की शुभ तिथियां हैं- सावन के सभी सोमवार, शिवरात्रि, प्रदोष व्रत और नाग पंचमी. कहते हैं कि अगर इन 4 शुभ तिथियों पर भगवान शिव के नाम के जलाभिषेक किया जाए और व्रत रखा जाए तो भोलेनाथ हर दोष से मुक्त कर देते हैं.

इस बार पहला सावन सोमवार का व्रत 14 जुलाई को रखा जाएगा. इस दिन जलाभिषेक का मुहूर्त ब्रह्म मुहूर्त में किया जा सकता है जिसका समय सुबह 4:11 मिनट से लेकर सुबह 4:52 मिनट तक रहेगा.

दूसरा सावन सोमवार 21 जुलाई को है. इस दिन जलाभिषेक का मुहूर्त सुबह 4:14 से लेकर 4:55 मिनट तक रहेगा और इसके अलावा, दोपहर 12 बजे से लेकर 12:55 मिनट तक पूजन किया जा सकता है.

तीसरा सावन सोमवार 28 जुलाई को है और इस दिन जलाभिषेक का मुहूर्त सुबह 4:17 मिनट से लेकर 4:59 मिनट तक रहेगा. इस दिन रवि योग का संयोग भी बन रहा है जो सुबह 5:40 मिनट से लेकर शाम 5:35 मिनट तक रहेगा. यानी इस दिन आप किसी भगवान शिव का पूजन कर सकते हैं. 

चौथा सावन सोमवार 4 अगस्त 2025 को है और इस दिन सुबह 4:20 से लेकर सुबह 5:02 मिनट तक जलाभिषेक करें और इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग का भी संयोग है. 

इनके अलावा, सावन की मासिक शिवरात्रि का व्रत 23 जुलाई है और इस दिन सुबह 4:26 मिनट से लेकर सुबह 5:10 मिनट तक महादेव का जलाभिषेक किया जा सकता है. 

सावन की आखिरी शुभ तिथि है नागपंचमी और यह पर्व 29 जुलाई को है. इस दिन जलाभिषेक रवि योग में करें और यह मुहूर्त सुबह 5:58 मिनट से लेकर सुबह 11:38 मिनट तक रहेगा.

सावन के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान भोलेनाथ के व्रत का संकल्प करें. उसके बाद घर के शिवलिंग या मंदिर के शिवलिंग बेलपत्र, भांग चढ़ाएं, फिर जल या दूध से महादेव का रुद्राभिषेक करें. 

सावन पूजन विधि