solar eclipse 151211 1280 1

सर्व पितृ अमावस्या पर लग रहा सूर्य ग्रहण, इस दिन भूलकर न करें ये गलतियां

AT SVG latest 1
moon 416973 1280

आश्विन मास की अमावस्या को सर्वपितृ अमावस्या कहा जाता है. इस साल सर्व पितृ अमावस्या 14 अक्टूबर, शनिवार को मनाई जाएगी.

sun 332141 1280

इस बार सर्व पितृ अमावस्या पर साल का आखिरी सूर्य ग्रहण भी लग रहा है. सूर्य ग्रहण रात 8:34 मिनट से लेकर देर रात 2:25 मिनट तक लगेगा. 

annular solar eclipse 2003461 1280

ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रहण या चंद्र ग्रहण की घटना बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है. क्योंकि इसका प्रतिकूल और अनुकूल दोनों  प्रभाव देश दुनिया पर पड़ता है. 

archway 6915701 1280

सूर्य ग्रहण की अवधि कुल 6 घंटे 9 मिनट की होगी. ऐसे में सर्वपितृ अमावस्या पर लोगों को कुछ विशेष गलतियां करने से बचना होगा.

free photo of steak prepared on a barbecue

सर्व पितृ अमावस्या पर लग रहे सूर्य ग्रहण पर तामसिक भोजन या शराब का सेवन न करें. उस दिन इन चीजों के सेवन से जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. 

gettyimages 164773693 612x612 1

अमावस्या पर भूत-प्रेत और नकारात्मक शक्तियां बहुत ज्यादा सक्रिय हो जाती है. ऐसे में सुनसान जगहों पर जाने से बचना चाहिए. खासतौर पर श्मशान घाट. 

puja ghar 1

सूर्य ग्रहण के दौरान किसी भी तरह का पूजा पाठ नहीं करना चाहिए और ना ही मंदिरों के पठ खोलने चाहिए. सिर्फ भगवान के मंत्रों का जाप करें. 

eating food 2

हिंदू धर्म की मान्यता है कि ग्रहण के दौरान भोजन नहीं करना चाहिए. सूर्य ग्रहण के समय अगर आपके घर पर पका हुआ भोजन रखा हुआ है, तो उसे ग्रहण के बाद जानवर को दे देना चाहिए. 

pregnancy woman belly hands 46207 1

हिंदू धर्म की माने तो इस दौरान गर्भवती महिला को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. 

cropped tulsi 1

सर्व पितृ अमावस्या सूर्य ग्रहण के साये में रहेगी, इसलिए इस दिन तुलसी की न तो पूजा करें और न तुलसी को छुएं.