इन 3 राशियों में बनने वाला है धन योग, जानें किसके लिए लकी रहेगा नया सप्ताह

By Aajtak.in

जून का नया सप्ताह 5 जून से 11 जून तक रहेगा. ज्योतिषविदों का कहना है कि यह सप्ताह तीन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है.

इस सप्ताह तीन लकी राशियों में धन लाभ के प्रबल योग बन रहे हैं. इनके खर्चों में कमी आएगी और आय में इजाफा हो सकता है.

नौकरी, करियर, कारोबार में भी शुभ परिणाम मिलते नजर आएंगे. आइए जानते हैं इस सप्ताह की 3 लकी राशियों के बारे में.

वृश्चिक- धन लाभ के उत्तम योग हैं. करियर में सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य में सुधार होगा. धन का दान करें. आपका शुभ रंग नारंगी और लकी नंबर 80.

धनु- धन लाभ के उत्तम योग हैं. संतान पक्ष की उन्नति होगी. शिवजी को जल अर्पित करें. आपका शुभ रंग पीला और लकी नंबर 90 है.

कुम्भ- धन लाभ के योग हैं. शिक्षा में सफलता के योग हैं. स्वास्थ्य में सुधार होता जाएगा. धन का दान करने से रुके हुए काम बनेंगे.

कुंभ राशि के लिए आसमानी रंग बेहद शुभ रहेगा. इस सप्ताह इस रंग का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें. आपका लकी नंबर 70 है.

यह सप्ताह वृषभ, कन्या और मकर राशि के लिए जरा मुश्किल रहने वाला है. इस हफ्ते महत्वपूर्ण कार्यों को टालने में ही भलाई है.

ये राशियां रहें सावधान