19 Dec 2024
AajTak.In
26 दिसंबर को साल की आखिरी एकादशी है. यह पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी है, जिसे सफला एकादशी भी कहा जाता है.
ज्योतिषविदों का कहना है कि इस साल मां लक्ष्मी की कृपा पाने का यह आखिरी मौका है. धनधान्य में वृद्धि के लिए इस दिन कुछ उपाय जरूर करने चाहिए.
Getty Images
साल की आखिरी एकादशी के दिन एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं. उस पर मां लक्ष्मी की मूर्ति रखें और फिर ठीक सामने श्रीयंत्र स्थापित करें.
मां लक्ष्मी को कुमकुम, अक्षत, फूल और पीली मिठाई का भोग लगाते हुए उनके आठ स्वरूपों का नामजप करें. आर्थिक तंगी दूर होगी.
साल की आखिरी एकादशी पर पूरे दिन लक्ष्मी जी के मंत्रों का जाप करें. मंत्र होंगे- 'ॐ आद्यलक्ष्म्यै नम:।', 'ॐ विद्यालक्ष्म्यै नम:।' और 'ॐ अमृतलक्ष्म्यै नम:।
Getty Images
ज्योतिषविद कहते हैं कि लक्ष्मी जी के इन मंत्रों में इतनी शक्ति है कि इनके जाप से कोई भी दैहिक, दैविक और भौतिक सुख प्राप्त हो सकता है.
सफला एकादशी की शाम श्रीसूक्त का पाठ करना कल्याणकारी माना गया. पाठ के बाद लक्ष्मी जी से क्षमा याचना करें और सुख-संपन्नता की प्रार्थना करें.
आखिर में घर के आंगन में रखी तुलसी के सामने घी का दीपक जलाएं और उसकी तीन बार परिक्रमा करते हुए सौभाग्य की कामना करें.