घर में इस दुर्लभ सांप का दिखना माना जाता है शुभ, ऐसी है मान्यता

अगर आपके घर में दोमुंहा सांप नजर आया है तो यह शुभ संकेत होता है.

हिंदू मान्यताओं के अनुसार, इस दुर्लभ सांप का घर में आना मां लक्ष्मी के आगमन का संकेत होता है.

खास बात है कि यह कभी किसी को नहीं काटता है. इसके घर से आने से धन धान्य में कमी नहीं रहती है. 

इस दुर्लभ सांप को भारत के कई हिस्सों में दुमई भी कहा जाता है. हर जगह इसे अच्छा ही माना जाता है.

वहीं शास्त्रों के अनुसार, अगर घर में तोता आता है तो इसे काफी शुभ माना जाता है. 

ज्योतिष शास्त्र में तोते का संबंध बुध ग्रह से माना गया है और बुध वैभव का प्रतीक है. 

इसलिए तोता घर आने से धन लाभ और कारोबार में तेजी आनी शुरू हो जाती है. 

वास्तु शास्त्र में मेंढक को धनदायक माना गया है. दुनिया के कई देशों में इसे समृद्धि और धन का प्रतीक माना जाता है. 

मेंढक के घर आने से सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. ना सिर्फ हिंदू धर्म बल्कि तमाम संस्कृतियों में मेंढक का घर आना शुभ माना जाता है.