भाग्यवानों के नाखून पर होता है ये निशान, जीवन भर करते हैं तरक्की

21 Oct 2024

By- Aajtak

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, नाखून पर बने निशानों के जरिए भी इंसान के बारे में काफी कुछ पता लगाया जा सकता है.

अगर किसी शख्स की हाथ की सबसे छोटी उंगली के नाखून पर सफेद धब्बा है तो यह शुभ कहा जाता है.

जिस भी आदमी की सबसे छोटी उंगली (कनिष्ठा) के नाखून पर सफेद निशान होता है वह नसीब का तेज होता है.

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिसके नाखून पर ऐसा निशान होता है वह जीवन भर तरक्की करता है. 

मान्यता है कि ऐसा आदमी अपने करियर-कारोबार में मनचाही सफलता हासिल करता है. कम उम्र में अमीर हो जाता है. 

वहीं सामुद्रिक शास्त्र की मानें तो तर्जनी उंगली के नाखून पर सफेद निशान है तो यह भी अच्छा माना गया है.

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, ऐसा व्यक्ति बिजनेस में हमेशा आगे रहता है. आर्थिक तंगी कभी नहीं घेरती है. 

अनामिक उंगली के नाखून पर सफेद निशान भी अच्छा कहा गया है. ऐसे शख्स पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है. 

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, इनके पास कभी धन-दौलत की कमी नहीं होती है. घर में हमेशा खुशहाली रहती है.