भाग्यवान होने का संकेत है इस अंग पर तिल, हो जाती हैं सारी इच्छाएं पूरी 

22 Aug 2024

By- Aajtak.in

सामुद्रिक शास्त्र में शरीर के अलग-अलग अंगों पर तिल होने का मतलब बताया गया है. 

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, हर पर तिल होने का अलग अर्थ होता है. कहीं तिल शुभ होता है और कहीं अशुभ.

सामुद्रिक शास्त्र में कहा गया है कि अगर किसी इंसान के दाएं गाल पर तिल होता है तो ऐसा होना काफी शुभ माना जाता है.

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के दाएं गाल पर तिल होता है उन्हें बहुत ज्यादा भाग्यशाली कहा जाता है.

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के दाएं गाल पर होता है वह हमेशा धनवान रहते हैं. समय-समय पर धन लाभ होता रहता है. 

वहीं सामुद्रिक शास्त्र में कहा गया है कि अगर किसी व्यक्ति के बाएं गाल पर तिल है तो यह अच्छा संकेत नहीं होता है.

अगर किसी के बाएं गाल पर तिल है तो इसका अर्थ यह भी हो सकता है कि वह बेहद खर्चीला है, इसलिए हमेशा तंगहाल रहता है.

वहीं सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, माथे पर तिल होना भी काफी शुभ कहा गया है. ऐसे लोग हमेशा धनवान रहते हैं.

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिस व्यक्ति की हथेली पर तिल होता है तो ऐसे लोग जीवन में सफलता जरूर हासिल करते हैं.