अशुभ होता है शरीर पर इस जगह तिल, जीवन भर परेशान रहता है आदमी 

26 Mar 2025

By- Aajtak.in

शरीर पर तिल का होना आम बात है. हाथ से लेकर पीठ तक, अलग-अलग अंगों पर तिल का अलग अर्थ हो सकता है.

दरअसल, सामुद्रिक शास्त्र में शरीर पर तिल का खास महत्व कहा गया है. कुछ तिल शुभ तो कुछ अशुभ भी होते हैं.

कुछ अंगों पर तिल होना अच्छे भाग्य का संकेत है तो कुछ अंगों पर तिल अच्छा नहीं माना जाता है.

सामुद्रिक शास्त्र में कहा गया है कि इंसान के माथे पर बाईं ओर तिल है तो वह अच्छा नहीं माना जाता है. 

जिन लोगों के यहां तिल होता है वह सिर्फ खुद का सोचते हैं. स्वार्थी होने के कारण है इन लोगों का कई बार अपमान भी होता है. 

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, अगर आदमी की भौंह पर बाईं तरफ तिल है तो यह भी अशुभ कहा गया है. 

जिन लोगों की भौंह पर बाईं तरफ तिल होता है, ऐसे लोग करोबार से नौकरी तक, हर जगह परेशानी का सामना करते हैं.

आदमी के होंठ पर तिल है तो ऐसे आदमी को सेहत को लेकर सचेत रहना चाहिए. होंठ पर तिल अच्छा नहीं कहा गया है.

पीठ पर कंधे के नीचे तिल होना भी अशुभ है. ऐसे लोगों को सफलता के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है. वहीं ऐसे लोगों में आलस भी होता है.