नाखून पर ये अर्ध चंद्र है इंसान के अमीर होने का संकेत, बस इन लोगों के लिए है अशुभ

समुद्र शास्त्र के अनुसार, शरीर पर मौजूद हर एक निशान का कुछ न कुछ मतलब जरूर होता है. ऐसे निशान शुभ या अशुभ संकेत भी देते हैं.

Credit: Getty Images

आपने कई लोगों के हाथों के नाखूनों पर अर्ध चंद्र बना देखा होगा. क्या आप जानते हैं कि नाखूनों पर मौजूद इस आधे चांद का मतलब क्या होता है

Credit: Getty Images

समुद्र शास्त्र के अनुसार, नाखून अर्ध चंद्र की आकृति शुभ और अशुभ दोनों तरह की स्थिति बताती है. ये लोक कुछ मामले में लकी तो कुछ मामले में अनलकी होते हैं.

अर्ध चंद्र शुभ या अशुभ?

Credit: Getty Images

कहते हैं कि उंगलियों पर अर्ध चंद्र का निशान होने पर व्यक्ति को जीवनभर आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है. ऐसे लोग अधिकतर अमीर ही होते हैं.

कब होता है शुभ?

ये अपनी मेहनत के दम पर तरक्की हासिल करते हैं और खूब सारा धन कमाते हैं. खासतौर पर जब यह निशान मध्यमा अंगुली पर हो तो और भी शुभ होता है.

नाखून पर अर्ध चंद्र का निशान हो तो व्यक्ति हमेशा दूसरों की मदद के लिए आगे रहता है. ऐसे लोग बहुत ही बुद्धिमान होते हैं और इनका दिल बहुत साफ होता है.

Credit: Getty Images

नाखून पर अर्ध चंद्र कई मामलों में अशुभ भी होता है. कहते हैं कि ऐसे लोगों को जीवन में बहुत संघर्ष के बाद ही सफलता मिलती है.

कब होता है अशुभ?

जिन लोगों की मध्यमा अंगुली पर अर्ध चंद्र होता है, उनके जीवन में ढेर सारे दुश्मन बनते हैं. ऐसे लोग कई बार वाणी दोष के चलते भी बहुत कुछ खो देते हैं.

Credit: Getty Images

जिन लोगों के अंगूठे पर आधे चांद का निशान बहुत स्पष्ट रूप से नजर आता है, ऐसे लोगों को मानसिक और शारीरिक रूप से बुहत मजबूत माना जाता है.

धुंधला चांद