ऋचा चड्ढा के बेबी बंप पर बने खास चिह्न हैं पवित्र! जानें मतलब 

23 Sep 2024

By: Aajtak.in

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा यूं तो बेटी की मां बन गई हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने प्रेग्नेंसी फोटोशूट की कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं. 

Credit: Instagram/@therichachadha

इन तस्वीरों में ऋचा चड्ढा का बोल्ड अवतार दिखाई दे रहा है, लेकिन जो चीज सबका ध्यान खींच रही है, वह एक्ट्रेस की बॉडी पर बने दो खास चिह्न हैं. 

Credit: Instagram/@therichachadha

इन चिह्न का धार्मिक महत्व है और ये बहुत पवित्र माने जाते हैं. अगर आप इनका मतलब नहीं जानते हैं, तो चलिए हम आपको बताते हैं. 

Credit: Instagram/@therichachadha

ऋचा ने तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि यह शूट उनकी प्रेग्नेंसी के 9वें महीने में किया गया था. 

Credit: Instagram/@therichachadha

तस्वीरों में ऋचा के बेबी बंप पर एक फूल की आकृति वाला जॉमेट्रिक टैटू बना है, जिसका नाम 'द फ्लॉवर ऑफ लाइफ' होता है. 

Credit: Instagram/@therichachadha

'द फ्लॉवर ऑफ लाइफ' जॉमेट्रिक चिह्नों की जादुई दुनिया के सबसे आकर्षक और प्रसिद्ध चिह्न में से एक है.

Credit: AI

यह चिह्न 'जीवन के चक्र' (Cycle of Life) को दर्शाता है. ऐसा माना जाता है कि इसके अंदर, हमारे ब्रह्मांड के सबसे सार्थक और पवित्र पैटर्न हैं, जो आपको सभी जीवित चीजों से जोड़ते हैं.

Credit: Instagram/@therichachadha

इसके साथ ही ऋचा की चेस्ट पर 'द डिवाइन फेमाइन' नामक चिह्न बना है. 

Credit: Instagram/@therichachadha

'द डिवाइन फेमाइन', हमारे बीच मौजूद दैवीय शक्ति का स्त्री पहलू है, जो पृथ्वी को जोड़ता और बांधता है. वह देवी ऊर्जा है, जो हम सभी के अंदर विद्यमान है.

Credit: Instagram/@therichachadha

ऋचा ने इस शूट में गोल्डन कलर की साड़ी पहनी है और उन्होंने इस साड़ी से ही लपेटकर ब्लाउज बनाया है. 

Credit: Instagram/@therichachadha

उन्होंने अपने बालों को खुला रखकर और माथे पर बिंदी लगाकर अपने लुक को कंप्लीट किया.

Credit: Instagram/@therichachadha